स्वतंत्र एजेंसी से जांच की अनुशंसा
अनुशंसा. नेतरहाट स्कूल में नामांकन में गड़बड़ी मामले में सौंपी रिपोर्ट रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन में गड़बड़ी की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी है़ कमेटी की रिपोर्ट में नामांकन में गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी है़ कमेटी ने विभाग से इसकी जांच स्वतंत्र […]
अनुशंसा. नेतरहाट स्कूल में नामांकन में गड़बड़ी मामले में सौंपी रिपोर्ट
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन में गड़बड़ी की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी है़ कमेटी की रिपोर्ट में नामांकन में गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी है़
कमेटी ने विभाग से इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की अनुशंसा की है़ रिपोर्ट में परीक्षा की प्रक्रिया पर भी सवाल किया गया है़ स्वतंत्र विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने देने को गड़बड़ी का सबसे बड़ा कारण बताया गया है़
कमेटी ने नामांकन प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जांच की़ आवेदन पत्र वितरण से लेकर मूल्यांकन तक की जांच की गयी़ राज्य के छह जिलों को चिह्नित किया गया हैं. नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए चयनति 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी इन्हीं जिलों के हैं. इनमें गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी है़ कमेटी ने परीक्षा प्रक्रिया की जांच की भी अनुशंसा की है़ परीक्षा प्रक्रिया की खामियों की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है़
जांच कमेटी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए जमा किये गये सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों की गहन जांच की बात कही है़ इसके लिए सभी प्रमाण पत्र संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने को कहा गया है़ कमेटी ने नामांकन के लिए आवासीय प्रमाण पत्र में फरजीवाड़ा की संभावना जतायी है़ गौरतलब है कि झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी़ इस कमेटीने बुधवार को अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी़
जांच में छह जिले चिह्नित
कमेटी ने अपनी जांच में छह जिलों को विशेष रूप से चिह्नित किया है़ इन जिलों में गड़बड़ी की विशेष संभावना जतायी है़ इन जिलों में लोहरदगा, रांची, सरायकेला, दुमका, गोड्डा व धनबाद शामिल है़ कमेटी ने आगे की जांच में इन जिलों के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने की अनुशंसा की है़
कमेटी ने नहीं बताया, दोषी कौन ?
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में नामांकन में गड़बड़ी की आशंका जतायी है. हालाकि इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है़ नेतरहाट विद्यालय में नामांकन की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की है़ जैक व डीइओ की निगरानी में सभी जिलों में आवेदन पत्र वितरण से लेकर परीक्षा संचालन तक की प्रक्रिया पूरी की जाती है़
बांका के विद्यार्थी, गोड्डा से आवेदन
कमेटी ने नामांकन के लिए जमा आवेदनों की भी जांच की. इसमें आशंका जतायी गयी है कि कुछ विद्यार्थी ऐसे थे, जो मूल रूप से बिहार के बांका के रहने वाले थे़ हालांकि उन्होंने अपना आवेदन गोड्डा जिले से जमा किया था़ इनमें से कुछ विद्यार्थी नामांकन के लिए चयनित भी हुए हैं. इनकी भी विशेष जांच की अनुशंसा की गयी है़