दो बच्चों को मिला अभव्यिक्ति पुरस्कार

दो बच्चों को मिला अभिव्यक्ति पुरस्कार फोटो फोल्डर मेंरांची़ ऑक्सफोर्ड स्कूल के अर्पिता कुमारी और आर्यन कुमार को अभिव्यक्ति पुरस्कार मिला़ सीबीएसइ द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति पर आधारित प्रतियोगिता 26-27 नवंबर को ऑनलाइन हुई थी़ इसमें अर्पिता कुमारी ने अपनी कविता करन दिकर – द रिफॉरमर’ में मराठी साहित्यकार गोविन्द विनायक करन दिकर के योगदान और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

दो बच्चों को मिला अभिव्यक्ति पुरस्कार फोटो फोल्डर मेंरांची़ ऑक्सफोर्ड स्कूल के अर्पिता कुमारी और आर्यन कुमार को अभिव्यक्ति पुरस्कार मिला़ सीबीएसइ द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति पर आधारित प्रतियोगिता 26-27 नवंबर को ऑनलाइन हुई थी़ इसमें अर्पिता कुमारी ने अपनी कविता करन दिकर – द रिफॉरमर’ में मराठी साहित्यकार गोविन्द विनायक करन दिकर के योगदान और आर्यन ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद पर कविता ‘द विजार्ड’ भेजा था़ इसके लिए सीबीएसइ की ओर से प्रमाण पत्र और 2500 रुपये मिले़ प्रतियोगिता में देश भर के बच्चों ने भाग लिया़ एक से पांचवी, छह से आठवीं और नौ से 12वीं वर्ग में झारखंड से तीन–तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ़ विजयी स्टूडेंट्स 10वीं अाैर छठी कक्षा के है़ं स्कूल निदेशक डॉ एसबीपी मेहता ने बच्चों को बधाई दी है़

Next Article

Exit mobile version