एनइ होरो की पुण्यतिथि पर सरकारी छुट्टी घोषित हो
एनइ होरो की पुण्यतिथि पर सरकारी छुट्टी घोषित हो संवाददाता, रांचीझारखंड आंदोलनकारी अौर झारखंड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्व एनइ होरो की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. शुक्रवार को उनके परिजन अौर पार्टी के नेताअों/कार्यकर्ताअों ने जीइएल चर्च स्थित कब्रिस्तान में उनकी कब्र पर जाकर फूल चढ़ाये अौर उनके लिए प्रार्थना की. बाद में […]
एनइ होरो की पुण्यतिथि पर सरकारी छुट्टी घोषित हो संवाददाता, रांचीझारखंड आंदोलनकारी अौर झारखंड पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्व एनइ होरो की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. शुक्रवार को उनके परिजन अौर पार्टी के नेताअों/कार्यकर्ताअों ने जीइएल चर्च स्थित कब्रिस्तान में उनकी कब्र पर जाकर फूल चढ़ाये अौर उनके लिए प्रार्थना की. बाद में गोस्सनर कंपाउंड स्थित स्व एनइ होरो के आवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई. उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया अौर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर सरकार से मांग की गयी कि उनकी पुण्यतिथि पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की जाये. इसके अलावा विधानसभा में भी एनइ होरो की तसवीर लगाने अौर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गयी. मौके पर एनइ होरो के पुत्र रिलेन होरो, रास होरो, दिलीप होरो, जोरोम होरो, मोनरेन तोपनो, लाल विजय नाथ शाहदेव, मतियस जोजो सहित अन्य उपस्थित थे.