रांची जिले में चार प्रखंडों में चुनाव आज

रांची जिले में चार प्रखंडों में चुनाव आज-प्रशासनिक तैयारियां पूरी-21 सौ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे वरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को रांची जिले के चार प्रखंडों तमाड़, राहे, साेनाहातु व बुंडू में चुनाव होंगे. इन प्रखंडों के 2,20,641 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,11,800 पुरुष व 1,08,841 महिलाएं शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:43 PM

रांची जिले में चार प्रखंडों में चुनाव आज-प्रशासनिक तैयारियां पूरी-21 सौ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे वरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को रांची जिले के चार प्रखंडों तमाड़, राहे, साेनाहातु व बुंडू में चुनाव होंगे. इन प्रखंडों के 2,20,641 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,11,800 पुरुष व 1,08,841 महिलाएं शामिल हैं. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि चौथे चरण में कुल 648 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इनमें 320 अति संवेदनशील व 237 संवेदनशील बूथ हैं. चुनाव कार्य में लगभग 3000 मतदान कर्मी लगे हैं . बैलेट बॉक्स बुंडू अनुमंडल में जमा होंगे. इसके लिए कस्तूरबा गांधी स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. 13 टेबल लगाये गये हैं. चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चौथा चरण पूरी तौर से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में होना है. इसलिए 21 सौ सुरक्षा बल विभिन्न बूथों पर लगाये गये हैं. इसके अलावा 10 कंपनी सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्सेज (सीपीएमएफ) भी होगी. साथ ही चार सौ पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version