रांची: पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही के नाम पर किसी ने हाउसिंग लोन के नाम पर 20 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में शनिवार को भानु प्रताप शाही ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के मुताबिक भानु प्रताप ने कुछ माह पहले अपनी पत्नी की तसवीर और कागजात अमर शाही और लोन एजेंट पंकज को दिया था. अमर शाही ने चार जनवरी 2013 को भानु शाही को बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर लोन मंजूर हो गया है, लेकिन पूर्व विधायक ने लोन नहीं लिया. अगस्त 2013 में भानु शाही बैंक ऑफ महाराष्ट्र लोन की जानकारी लेने गये. तब बैंक के मैनेजर ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर बैंक से हाउसिंग लोन के नाम पर 20 लाख रुपये की निकासी की गयी है. लोन एजेंट यश शर्मा ने लोन सेंशन करवाया था.
भानु प्रताप को उनकी पत्नी की तसवीर लगी दस्तावेज भी दिखाया गये. इसमें भानु प्रताप शाही की पत्नी को डॉ चानी शाही और गुमला में पोस्टेड बताया गया है. तब शाही ने बैंक अधिकारियों को बताया कि आवेदन में लगी तसवीर उनकी पत्नी की है, लेकिन उनकी पत्नी डॉक्टर नहीं, बल्कि वकील है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.