उत्पाद विभाग ने पकड़ा 40 हजार बल्क लीटर स्प्रीट

उत्पाद विभाग ने पकड़ा 40 हजार बल्क लीटर स्प्रीटतसवीर भी है, कौशिक ने ली है रांची : उत्पाद विभाग ने ओरमांझी थाना क्षेत्र के तापे गांव के पास दो टैंकरों में भरे 40 हजार बल्क लीटर स्प्रीट पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

उत्पाद विभाग ने पकड़ा 40 हजार बल्क लीटर स्प्रीटतसवीर भी है, कौशिक ने ली है रांची : उत्पाद विभाग ने ओरमांझी थाना क्षेत्र के तापे गांव के पास दो टैंकरों में भरे 40 हजार बल्क लीटर स्प्रीट पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर अफसरों ने स्प्रीट पकड़ा. टैंकरों के बगल से 15 जरकिन, 450 लीटर स्प्रीट और पाइप भी रखा हुआ था. दोनों टैंकरों के चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये स्प्रीट की जांच की जा रही है. स्प्रीट पकड़ने गयी टीम में उत्पाद विभाग के सुधीर कुमार, प्रीति नंदन भगत और अनु प्रताप शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version