बड़ा तालाब के टापू पर लगेगी स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा

बड़ा तालाब के टापू पर लगेगी स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमावरीय संवददाता, रांची राजधानी के हृदय में स्थित बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की विशाला प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यह प्रतिमा तालाब के बीचोंबीच स्थित टापू पर लगायी जायेगी. प्रतिमा स्थापित करने का काम पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. पूर्व में स्वामी विवेकानंद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

बड़ा तालाब के टापू पर लगेगी स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमावरीय संवददाता, रांची राजधानी के हृदय में स्थित बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की विशाला प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यह प्रतिमा तालाब के बीचोंबीच स्थित टापू पर लगायी जायेगी. प्रतिमा स्थापित करने का काम पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. पूर्व में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा टैगोर हिल में लगाने का प्रस्ताव था. हालांकि, अब टैगोर हिल की जगह पर बड़ा तालाब के बीच में प्रतिमा स्थापित करने पर अंतिम सहमति बनी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग ने प्रतिमा लगाने की योजना तैयार करने और उसे अमलीजामा पहनाने के लिये परामर्शी की तलाश शुरू कर दी है. सुंदरीकरण पर भी जल्द शुरू होगा काममुख्यमंत्री रघुवर दास ने बड़ा तालाब के सुंदरीकरण की योजना पर भी जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिये हैं. तालाब के सुंदरीकरण का जिम्मा नगर विकास विभाग का है. विभाग ने इसके लिये डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करायी है. बड़ा तालाब की बदहाली का कारण सिवरेज-ड्रेनेज का गंदा पानी तालाब में बहाया जाना है. अपर बाजार क्षेत्र के बड़े हिस्से का कूड़ा बड़ा तालाब में ही गिराया जाता है. नगर विकास विभाग ने तालाब का सुंदरीकरण करने के लिये सिवरेज-ड्रेनेज योजना भी तैयार की है. नगर विकास विभाग के सूत्रों के मुताबिक सिवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत भी जल्द ही काम शुरू कराया जायगा.

Next Article

Exit mobile version