मसीही वश्विासियों ने दिया प्रभु यीशु का संदेश..ओके
मसीही विश्वासियों ने दिया प्रभु यीशु का संदेश..ओके फोटो :– 11 खलारी 03 :– कैरोल सिंगिंग में शामिल मसीही विश्वासी.खलारी. चूरी कमाती स्थित खलारी कैथेलिक चर्च के युवा मंडली ने प्रभु यीशु का संदेश दिया. कैरोल सिंगिंग युवा मंडली का नेतृत्व कर रहे फादर जुलियानुस ने प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी के बारे में […]
मसीही विश्वासियों ने दिया प्रभु यीशु का संदेश..ओके फोटो :– 11 खलारी 03 :– कैरोल सिंगिंग में शामिल मसीही विश्वासी.खलारी. चूरी कमाती स्थित खलारी कैथेलिक चर्च के युवा मंडली ने प्रभु यीशु का संदेश दिया. कैरोल सिंगिंग युवा मंडली का नेतृत्व कर रहे फादर जुलियानुस ने प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस दौरान शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच टॉफी बांटी. कैरोल सिंगिंग में अमित टोप्पो, उजाला लकड़ा, आरती एक्का, मनीषा तिग्गा, वंदना मिंज, अमन एक्का, अनुरंजन तिग्गा, अंशु तिग्गा, जूही तिग्गा, नेहा कंचन, अन्ना खलखो, राहुलराज सोरेन, अनुप मुंडा, अलिशा बारला, प्रज्ञा टोप्पो, दीपिका कुजूर, सबिता एक्का, सोनाली तिग्गा, ममता कुजूर, अंजलि खलखो, अनामिका खलखो आदि शामिल थे.