ओबी निकालने का ठेका रेड्डी कंपनी को देने का विरोध…ओके
ओबी निकालने का ठेका रेड्डी कंपनी को देने का विरोध…ओकेडकरा. एनके एरिया की रोहिणी कोयला खदान में ओबी निकालने का ठेका प्राइवेट कंपनी रेड्डी को देने के निर्णय का क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन ने विरोध किया है. उक्त मुद्दे पर शुक्रवार को डकरा वीआइपी क्लब में यूनाइटेड कोल वकर्स यूनियन, जनता मजदूर […]
ओबी निकालने का ठेका रेड्डी कंपनी को देने का विरोध…ओकेडकरा. एनके एरिया की रोहिणी कोयला खदान में ओबी निकालने का ठेका प्राइवेट कंपनी रेड्डी को देने के निर्णय का क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन ने विरोध किया है. उक्त मुद्दे पर शुक्रवार को डकरा वीआइपी क्लब में यूनाइटेड कोल वकर्स यूनियन, जनता मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन व सीटू से जुड़े सभी बड़े नेताओं व क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई. मौके पर रोहिणी फेज टू में आउट सोर्सिंग व्यवस्था के तहत ओबी निकालने का काम रेड्डी कंपनी को देने को मजदूर विरोधी बताया गया. संगठन ने प्रबंधन से मांग की है कि रोहिणी को थोड़ा संसाधन उपलब्ध करा दिया जाये, तो परियोजना से प्रति वर्ष 20 लाख टन कोयला उत्पाद हो सकता है. यह जानकारी बलिराम सिंह, प्रेम कुमार, शैलेंद्रनाथ शाहदेव, पीबी सिंह व मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर दी.