ओके:::सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
ओके:::सड़क हादसे में सेना के जवान की मौतफोटाे : 1 युवक का शव फोटो : 2 दुर्घटनाग्रस्त स्कूटीफोटो : 3 मृतक के पास मिला आई कार्ड बेड़ो . रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र के असरो गांव के समीप वाहन की चपेट में आकर स्कूटी (जेएच01एएक्स-7766) पर सवार सेना के एक जवान की मौत […]
ओके:::सड़क हादसे में सेना के जवान की मौतफोटाे : 1 युवक का शव फोटो : 2 दुर्घटनाग्रस्त स्कूटीफोटो : 3 मृतक के पास मिला आई कार्ड बेड़ो . रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र के असरो गांव के समीप वाहन की चपेट में आकर स्कूटी (जेएच01एएक्स-7766) पर सवार सेना के एक जवान की मौत हो गयी़ उसके पॉकेट से मिले आई कार्ड के अनुसार, उसकी शिनाख्त कुलदीप बेक (40), गांव सिवांग, पोस्ट शिवनाथपुर, थाना सिसई, जिला गुमला के रूप में की गयी़ घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे की है़ पुलिस के अनुसार, कुलदीप बेक सेना का जवान था और श्रीनगर में पदस्थापित था़ वह छह दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था़ वह अपने ससुराल से सिवांग स्थित अपने गांव जा रहा था. इसी क्रम में वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस पहुंची और शव व स्कूटी को कब्जे में लिया़ इस संबंध में मृतक के भाई नइमन बेक ने बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़