निलय के 98 प्रतिशत वद्यिार्थियों ने दिया स्थानांतरण विकल्प (तसवीर ट्रैक पर है)

निलय के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दिया स्थानांतरण विकल्प (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, ठाकुरगांव के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 11 दिसंबर को नये संंस्थान में स्थानांतरण के लिए अपना विकल्प दे दिया. रांची विवि के बेसिक साइंस भवन स्थित रसायनशास्त्र विभाग में 11 दिसंबर को विद्यार्थियों को आरटीसी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:25 PM

निलय के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दिया स्थानांतरण विकल्प (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, ठाकुरगांव के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 11 दिसंबर को नये संंस्थान में स्थानांतरण के लिए अपना विकल्प दे दिया. रांची विवि के बेसिक साइंस भवन स्थित रसायनशास्त्र विभाग में 11 दिसंबर को विद्यार्थियों को आरटीसी व सीअाइटी में से किसी एक में विकल्प के रूप में चयन करने के लिए मौका दिया गया था. आज सुबह से ही बेसिक साइंस भवन के पास विद्यार्थियों की भीड़ जमा रही. लगभग साढ़े पांच सौ विद्यार्थियों का स्थानांतरण सीआइटी व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में करने के लिए एआइसीटीइ ने निर्देश दिया है. विवि की तरफ से कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी सहित डॉ संजय मिश्रा, डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉ सतीश चंद्र गुप्ता सभी विद्यार्थियों से विकल्प ले रहे थे. इसे अब राज्य सरकार व एआइसीटीइ को भेजा जायेगा. मालूम हो कि एआइसीटीइ द्वारा संस्थान की मान्यता समाप्त करने के बाद छात्रहित में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version