सीएम ने धनबाद के तत्कालीन डीएलएओ की पेंशन कटौती का आदेश दिया
सीएम ने धनबाद के तत्कालीन डीएलएओ की पेंशन कटौती का आदेश दियारांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के तत्कालीन जिला भू–अर्जन पदाधिकारी (डीएलएओ) लाल मोहन नायक को उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है. श्री नायक द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान मैथन पावर लिमिटेड के लिए […]
सीएम ने धनबाद के तत्कालीन डीएलएओ की पेंशन कटौती का आदेश दियारांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के तत्कालीन जिला भू–अर्जन पदाधिकारी (डीएलएओ) लाल मोहन नायक को उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है. श्री नायक द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान मैथन पावर लिमिटेड के लिए भू–अर्जन में व्यापक गड़बडी के आरोप हैं.