भाजपा नेता से 6 लाख रुपये रंगदारी मांगने जाने की बात लगत हटिया एएसपी प्रशांत आनंद को जांच में मिली जानकारी रांची: भाजपा नेता अमृतेश सिंह ने सूर्य प्रकाश नामक व्यक्ति के खिलाफ छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने से संबंधित झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ. पुलिस के अनुसार सूर्य प्रकाश ने फोन कर अमृतेश से कोई रंगदारी नहीं मांगी थी. शुक्रवार की शाम हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि अमृतेश का आशुतोष गिरि और सूर्य प्रकाश से किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. यह विवाद न्यू एजी कॉलोनी की एक जमीन घेरने को लेकर है. इसी बात को लेकर नौ दिसंबर की रात करीब 12.20 बजे सूर्य प्रकाश ने अमृतेश को फोन किया था. तब दोनों के बीच आपसी झड़प हुई थी. हटिया एएसपी के अनुसार बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिली है. इसमें कहीं भी छह लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने से संबंधित बातों का जिक्र नहीं है. पुलिस के अनुसार सूर्य प्रकाश व्यवसायी होने के साथ भाजपा संगठन से जुड़े हैं. हटिया एएसपी से यह पूछे जाने कि झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर अमृतेश पर क्या कार्रवाई होगी, इस पर उन्होंने कहा कि झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप साबित होने पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह करने के मामले में कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि अमृतेश सिंह ने गुरुवार को छह लााख रुपये रंगदारी मांगे को लेकर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उन्होंने रंगदारी का आरोप सूर्य प्रकाश पर लगाया था. अमृतेश ने यह भी बताया था कि पूर्व में भी उससे रुपये मांगे गये थे. वहीं विगत चार और 15 मार्च को उसके घर पर पत्थरबाजी की गयी थी.
BREAKING NEWS
भाजपा नेता से 6 लाख रुपये रंगदारी मांगने जाने की बात लगत
भाजपा नेता से 6 लाख रुपये रंगदारी मांगने जाने की बात लगत हटिया एएसपी प्रशांत आनंद को जांच में मिली जानकारी रांची: भाजपा नेता अमृतेश सिंह ने सूर्य प्रकाश नामक व्यक्ति के खिलाफ छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने से संबंधित झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ. पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement