लोहरदगा विधानसभा पर फैसला चुनाव पूर्व ही होगा : हेमंत सोरेन
लोहरदगा विधानसभा पर फैसला चुनाव पूर्व ही होगा : हेमंत सोरेनरांची . पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा चुनाव में झामुमो किसे समर्थन करेगा, इसकी घोषणा चुनाव से पूर्व कर दी जायेगी. अभी पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया है. शनिवार को शिबू सोरेन के साथ बातचीत कर इस […]
लोहरदगा विधानसभा पर फैसला चुनाव पूर्व ही होगा : हेमंत सोरेनरांची . पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा चुनाव में झामुमो किसे समर्थन करेगा, इसकी घोषणा चुनाव से पूर्व कर दी जायेगी. अभी पार्टी ने कोई निर्णय नहीं लिया है. शनिवार को शिबू सोरेन के साथ बातचीत कर इस पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने फिर दोहराया है कि वह मानते हैं कि विपक्षी एकता होनी चाहिए. एनडीए को रोकने के लिए विपक्षी वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि लोहरदगा विधानसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के सुखदेव भगत व झाविमो के बंधु तिर्की प्रत्याशी हैं. दोनों ने ही झामुमो से समर्थन की मांग की है, पर पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.