आकाश में बादल, हुई छिटपुट बारिश
आकाश में बादल, हुई छिटपुट बारिश लाइफ रिपोर्टर @ रांची आकाश में शुक्रवार को बादल छाया रहा. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. ऐसा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण हुआ है. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरके महतो ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर वायुमंडल में […]
आकाश में बादल, हुई छिटपुट बारिश लाइफ रिपोर्टर @ रांची आकाश में शुक्रवार को बादल छाया रहा. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. ऐसा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण हुआ है. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरके महतो ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर वायुमंडल में नमी प्रवेश कर गया है. इस कारण पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई है. राजधानी में भी कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. उम्मीद है एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा. आकाश में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान नहीं गिरा है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक ऊपर चल रहा है. आकाश साफ होते ही न्यूनतम तापमान भी गिरेगा. इससे ठंड का अहसास ज्यादा होगा. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. ………………………..कश्मीर में हो रही बर्फबारी कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. वहां का न्यूनतम तापमान दो-तीन डिग्री के आसपास पहुंच गया है. शिमला में भी यही स्थिति है. उधर से चलनेवाली हवा का असर पूर्वी राज्यों में पड़ेगा. बादल छटते ही हवा का असर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में दिखने लगेगा. इस साल दिसंबर में राजधानी का तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया है. बादल छटने के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद है.