आबे का स्वागत, आज बुलेट ट्रेन पर करार – आज हाे सकता है भारत में बुलेट ट्रेन ट्रैक के लिए 98,000 करोड़ रुपये का समझौता. इससे मुंबई -अहमदाबाद के बीच का 505 किमी का सफर आठ घंटे से घट कर तीन घंटे का रह जायेगा. जापान इस परियोजना पर आनेवाली लागत का 81 फीसदी रियायती दर पर कर्ज देगा.-शिखर वार्ता में मोदी और आबे बीते एक साल में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे- आबे प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे, जहां वह मशहूर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ होंगे.- प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने ट्वीट किया, ‘‘शिंजो आबे, आपका भारत में स्वागत है. आपकी इस यात्रा से भारत-जापान संबंधों को नयी ताकत और उत्साह मिलेगा.
आबे का स्वागत, आज बुलेट ट्रेन पर करार
आबे का स्वागत, आज बुलेट ट्रेन पर करार – आज हाे सकता है भारत में बुलेट ट्रेन ट्रैक के लिए 98,000 करोड़ रुपये का समझौता. इससे मुंबई -अहमदाबाद के बीच का 505 किमी का सफर आठ घंटे से घट कर तीन घंटे का रह जायेगा. जापान इस परियोजना पर आनेवाली लागत का 81 फीसदी रियायती […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है