विधायक निधि की अड़चनें दूर करेगी सरकार

विधायक निधि की अड़चनें दूर करेगी सरकार- एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसावरीय संवाददाता, रांचीएनडीए विधायक दल की बैठक शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर हुई. बैठक में विधायक निधि का मामला भी उठा. कई विधायकों ने निधि का पैसा नहीं निर्गत करने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:48 PM

विधायक निधि की अड़चनें दूर करेगी सरकार- एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसावरीय संवाददाता, रांचीएनडीए विधायक दल की बैठक शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर हुई. बैठक में विधायक निधि का मामला भी उठा. कई विधायकों ने निधि का पैसा नहीं निर्गत करने की बात कही. इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधायक निधि की सभी अड़चनों को दूर करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही निधि का पैसा रिलीज करने की व्यवस्था की जायेगी. सचेतकों के सम्मेलन में विधायक निधि को लेकर सवाल उठाये गये थे. इस पर स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने समाधान नहीं निकलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही थी. शाम की बैठक में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अनंत ओझा ने बताया कि सदन के अंदर एनडीए विधायक पूरी तैयारी के साथ सरकार की बात रखेंगे. जनता से जुड़े सवालों को उठाया जायेगा. साथ ही समय का भी सदुपयोग किया जायेेगा. श्री ओझा ने कहा कि स्पीकर और विधायक निधि के सवाल पर सरकार ने संज्ञान लिया और इसका तुरंत समाधान भी कर दिया. बैठक में नहीं पहुंचे आजसू विधायकएनडीए विधायक दल की बैठक में आजसू का कोई विधायक शामिल नहीं हुआ. इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर श्री ओझा ने बताया कि लोहरदगा चुनाव को लेकर आजसू समेत एनडीए के विधायक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. भाजपा के कई विधायक चुनाव प्रचार के बाद देर शाम बैठक में शामिल हुए. लोहरदगा में एनडीए की ओर से नीरू शांति भगत को प्रत्याशी बनाया गया है. उनके प्रचार प्रसार आजसू विधायक लगे हुए हैं. जल्द घोषित होगी स्थानीय नीतिसरकार की ओर से स्थानीय नीति का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसे जल्द ही घोषित किया जायेगा. श्री ओझा ने बताया कि पहले ही स्थानीय नीति को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. सभी दल बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों से राय भी ली जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version