राजधानी मेें चला एंटी क्राइम चेकिंग
राजधानी मेें चला एंटी क्राइम चेकिंगसंवाददाता, रांची राजधानी में अपराध की रोकथाम के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की गयी़ बरियातू इलाके के चेशायर होम रोड स्थित मोड़ के बाद वाहनों की चेकिंग हुई. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग की गयी. यहां सदर थाना के डीएसपी […]
राजधानी मेें चला एंटी क्राइम चेकिंगसंवाददाता, रांची राजधानी में अपराध की रोकथाम के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की गयी़ बरियातू इलाके के चेशायर होम रोड स्थित मोड़ के बाद वाहनों की चेकिंग हुई. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग की गयी. यहां सदर थाना के डीएसपी भी मौजूद थे़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस रोड से कुछ अपराधी गुजरनेवाले है़ं इसी को लेकर यहां वाहनों की चेकिंग की गयी. इसके अलावा रातू राेड, कांके रोड, कांटाटोली, बहू बाजार सहित कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग हुई.