कोयला खदान का पानी दूर करेगा जल संकट
रांची: राज्य की कोयला खदानों में जमा पानी कंपनियों की 75 फीसदी जरूरत पूरी कर सकता है. सबसे अधिक पानी बीसीसीएल में है. बीसीसीएल से जमा पानी को डैम बना कर स्टोर करने का आग्रह किया गया है. सीएमपीडीआइ ने इस पर रिपोर्ट तैयार की है. कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ के मुताबिक बीसीसीएल की […]
रांची: राज्य की कोयला खदानों में जमा पानी कंपनियों की 75 फीसदी जरूरत पूरी कर सकता है. सबसे अधिक पानी बीसीसीएल में है.
बीसीसीएल से जमा पानी को डैम बना कर स्टोर करने का आग्रह किया गया है. सीएमपीडीआइ ने इस पर रिपोर्ट तैयार की है.
कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ के मुताबिक बीसीसीएल की ओपेन खदानों में काफी पानी है. इसका व्यावसायिक उपयोग हो सकता है. फिल्टर कर इस पानी का उपयोग पीने के लिए भी किया जा सकता है. वैसे, सिंचाई में इसका अच्छा उपयोग हो रहा है. सीएमपीडीआइ ने तय किया है कि रद्दी पेपर का उपयोग प्लांट लगा कर किया जायेगा. इससे बड़ी संख्या में बेकार हो रहे कागजों का उपयोग हो सकेगा.