इस्टर्न मॉल में खुला पूजा शॉपी डॉट कॉम (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर अमित दास के पास )

इस्टर्न मॉल में खुला पूजा शॉपी डॉट कॉम (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर अमित दास के पास )रांची. डंगराटोली चौक स्थित इस्टर्न मॉल में शनिवार को पूजा शॉपी डॉट कॉम का उदघाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. संचालक डॉ तापस मल्लिक ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:07 PM

इस्टर्न मॉल में खुला पूजा शॉपी डॉट कॉम (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर अमित दास के पास )रांची. डंगराटोली चौक स्थित इस्टर्न मॉल में शनिवार को पूजा शॉपी डॉट कॉम का उदघाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. संचालक डॉ तापस मल्लिक ने बताया कि आइआइटी खड़गपुर, एक्सएलआरआइ, आइआइएम के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा तैयार इस स्टोर में पूजा की सभी सामग्री सहित दिव्य गिफ्ट, पूजा व अन्य आयोजनों के लिए पंडित सर्विस, ज्योतिषी सलाह व गृह रत्न आदि उपलब्ध रहेंगे. यहां उत्पादों की शुद्धता व गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पूजा सामग्रियों के पैक की शुरुआत 99 रुपये रखी गयी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के दिल्ली में चार स्टोर खोले गये हैं. इस अवसर पर मीरा मुंडा, विधायक जीतू चरण राम, अजय मारू, गामा सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, हरविंदर सिंह बेदी, भोगेंद्र झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version