लगन और मेहनत से ही मिलेगी सफलता

लगन और मेहनत से ही मिलेगी सफलता जेवीएम श्यामली : डीआइजी प्रवीण कुमार ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांची डीआइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि जेवीएम श्यामली के विद्यार्थी आज देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं. विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक, खेलकूद, आइआइटी, मेडिकल के क्षेत्र में देश के सभी प्रतिष्ठित जगहों पर मौजूद हैं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:07 PM

लगन और मेहनत से ही मिलेगी सफलता जेवीएम श्यामली : डीआइजी प्रवीण कुमार ने कहालाइफ रिपोर्टर @ रांची डीआइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि जेवीएम श्यामली के विद्यार्थी आज देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं. विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक, खेलकूद, आइआइटी, मेडिकल के क्षेत्र में देश के सभी प्रतिष्ठित जगहों पर मौजूद हैं. वे शनिवार को जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में शैक्षणिक व पिछले दिनों हुई खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जूनियर को सीनियर से सीख लेनी चाहिए. विद्यार्थी हमेशा सपना देख और उसे साकार करने के लिए कड़ी मेनहत करें. लगन, निष्ठा व मेहनत से ही सफलता मिलती है. …………………….छात्रों को किया गया पुरस्कृत पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक क्षेत्र में 12वीं की सीबीएसइ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व इंजीनियर, मेडिकल, आइआइटी, एनआइटी, एआइपीएमटी में चयनित विद्यार्थियों तथा खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल के छात्रों द्वारा खेल में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. गीत और नृत्य से मोहा मन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेश किये. अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर उद्यमी पूजा सिंह राठौर, यूनियन बैंक के क्षेत्रीय मैनेजर तपन चक्रवर्ती, उप प्राचार्य एसएन ठाकुर, एसके घोष, यूएस प्रसाद, बीएन झा, सेंजय कुमार, एस शुक्ला, रेणु प्रभाकर और एचएस मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version