सफायर स्कूल में वज्ञिान प्रदर्शनी
सफायर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो : कौशिक रांची़ सफायर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लका आयोजन किया गया. इसमें कक्षा दो से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में इतहास, भुगोल, राजनीति शास्त्र, स्वतंत्रता संग्राम, पर्यावरण व विभिन्न संस्कृतियों को उजागर किया गया. कार्यक्रम में सेंटर फॉर लैंड रिसोर्स मैनेजमेंट […]
सफायर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी फोटो : कौशिक रांची़ सफायर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लका आयोजन किया गया. इसमें कक्षा दो से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में इतहास, भुगोल, राजनीति शास्त्र, स्वतंत्रता संग्राम, पर्यावरण व विभिन्न संस्कृतियों को उजागर किया गया. कार्यक्रम में सेंटर फॉर लैंड रिसोर्स मैनेजमेंट के प्रमुख अरविंद चंद्र पांडे, प्राचार्य ध्रुव दास व शिक्षक उपस्थित थे.