रांची: नेशनल स्कील डेवलपमेंट काउंसिल (एनएसडीसी) झारखंड के हर जिले में स्कील डेवलपमेंट सेंटर खोलेगा. यह बात एनएसडीसी के एमडी सह सीइओ दिलीप एचएम चिनॉय ने कही.
वह रांची आये हुए हैं. वह गुरुवार को जमशेदपुर में सांसद डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा आयोजित स्कील डेवलपमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां एक सेंटर खोलने की योजना है. ताकि उद्योग व अन्य व्यवसाय की मांग के अनुरूप युवाओं को दक्ष बनाया जा सके और उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके.
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री चिनॉय ने बताया कि एनएसडीसी झारखंड में स्कील ट्रेनिंग एनालिसस भी करा रहा है. जिलों में स्थानीय मांग के अनुरूप युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण होटल व्यवसाय से लेकर मेकानिक, होम मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन वर्क, डोमेस्टिक वर्क आदि तक की होगी. इसके बाद जिलों में स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जायेगी. इस समय झारखंड में पांच सेंटर चल रहे हैं.