पिस्का मोड़ फीडर से ढाई घंटे बिजली गुल
रांची: पंडरा सब-स्टेशन के पिस्का मोड़ फीडर से बुधवार को दिन के 12 से 2.30 बजे तक बिजली बंद रही. इस कारण पिस्का मोड़, देवी मंडप रोड आदि इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रही. कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से केबल में आग लग जाने के कारण शाम में 6.20 से सात बजे […]
रांची: पंडरा सब-स्टेशन के पिस्का मोड़ फीडर से बुधवार को दिन के 12 से 2.30 बजे तक बिजली बंद रही. इस कारण पिस्का मोड़, देवी मंडप रोड आदि इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रही.
कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से केबल में आग लग जाने के कारण शाम में 6.20 से सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. नामकुम ग्रिड से भी सभी सब-स्टेशनों की बिजली कटौती करने का निर्देश दिया गया था. रातू सब-स्टेशन, कुसई सब-स्टेशन सहित अन्य सब-स्टेशनों से शाम में बिजली की कटौती की गयी.
ट्रांसफारमर खराब : टाटीसिलवे विद्युत सब स्टेशन से संबद्ध बड़ाम जराटोली व मसरीजरा, अनगड़ा के ट्रांसफारमर कई दिनों से जले पड़े हैं. बड़ाम का ट्रांसफारमर 100 केवीए व अनगड़ा का 63 केवीए क्षमतावाला है. गौरतलब है कि राज्य विद्युत बोर्ड ने दावा किया है कि रांची जिले के सभी जले ट्रांसफारमर दो-तीन दिनों में बदल दिये जायेंगे.