रांचीः पंजाबी हिंदू बिरादरी ने अपने सदस्यों की सहायता के लिए एक आकस्मिक सहायता समूह घोषित की है. इसके संयोजक संजय मिनोचा मनोनीत हुए हैं. इस समूह के सदस्य किसी भी समय मदद हेतु तत्पर रहेंगे.
उधर बिरादरी के प्रवक्ता अरुण चावला ने बताया कि जल्द ही बिरादरी की नयी डायरेक्टरी प्रकाशित होगी. वहीं बिरादरी का अखबार भी पुन: प्रकाशित होगा. इसके संपादक श्री चावला बनाये गये हैं. वहीं बिरादरी द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. नजदीक संबंधी वाले नये सदस्यों से सदस्यता शुल्क 5100 की बजाय 2100 रुपये ही लिये जाएंगे. वहीं बिरादरी की बैठकों में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहनेवाले सदस्यों को कार्यकारिणी से निष्कासित भी करने का निर्णय लिया गया है.
बिरादरी की महिला मोरचा की अध्यक्षा पूनम आनंद को गांव में सहायता शिविर लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. लाला लाजपत राय विद्यालय का वार्षिक दिवस 24 दिसंबर को मनाने का निर्णय लियागया है.
इसके अलावा बिरादरी के संविधान के विरुद्ध जाकर कार्य करनेवाले को बिरादरी से निष्कासित करने का भी निर्णय लिया गया है. ये सभी निर्णय रविवार को बिरादरी व स्कूल प्रबंधन समिति की प्रथम संयुक्त बैठक में ली गयी. बैठक लाला लाजपत राय भवन स्थित पंजाबी भवन में मुकुल तनेजा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्व में संपन्न कार्यक्रमों के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया. वहीं नये सदस्य रितेश खन्ना की सदस्यता की संपुष्टि भी की गयी. वहीं बिरादरी हॉल को किराये पर भी देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में राजेश खन्ना, हरगोविंद गिरधर, अशोक माकन, पूनम आनंद, राजेश मेहरा, रणदीप आनंद, सुधीर उग्गल, मदन लाल चावला, एसएम कत्याल, पीडी सखूजा, आर के जुल्का सहित अन्य सदस्यउपस्थित थे.