बीआइटीटी आरवीएम में कक्षाएं शुरू (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
बीआइटीटी आरवीएम में कक्षाएं शुरू (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी आरवीएम ज्ञान केंद्र में मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत छात्रों के प्रारंभिक ज्ञान का टेस्ट लिया जायेगा. इसके अनुरूप शिक्षकों को समुचित दिशा-निर्देश देकर ये बताया जा सकेगा कि […]
बीआइटीटी आरवीएम में कक्षाएं शुरू (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी आरवीएम ज्ञान केंद्र में मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत छात्रों के प्रारंभिक ज्ञान का टेस्ट लिया जायेगा. इसके अनुरूप शिक्षकों को समुचित दिशा-निर्देश देकर ये बताया जा सकेगा कि छात्रों को पढ़ाने का वास्तविक स्वरूप क्या होगा. निदेशक सुदामा चौबे ने कहा कि निरंतर अभ्यास एवं दृढ़ निश्चय से किसी भी प्रतियोगिता में सफलता पायी जा सकती है. अगला बैच 18 दिसंबर 2015 से शुरू किया जायेगा. यह जानकारी जन संपर्क अधिकारी केसरी कुमार ने दी.