परमेश्वर का असीम प्रेम प्रकट करता है क्रिसमस : ब्रदर जॉन

परमेश्वर का असीम प्रेम प्रकट करता है क्रिसमस : ब्रदर जॉनफोटा अमित दास- ‘यीशु नया जीवन है’ मिनिस्ट्री की क्रिसमस गैदरिंग संवाददाता, रांचीयीशु नया जीवन है मिनिस्ट्री की क्रिसमस गैदरिंग संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय के परिसर में हुई़ इसमें मुख्य वक्ता ब्रदर जॉन दानिएल ने कहा कि क्रिसमस परमेश्वर के असीम प्रेम को प्रकट करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:03 PM

परमेश्वर का असीम प्रेम प्रकट करता है क्रिसमस : ब्रदर जॉनफोटा अमित दास- ‘यीशु नया जीवन है’ मिनिस्ट्री की क्रिसमस गैदरिंग संवाददाता, रांचीयीशु नया जीवन है मिनिस्ट्री की क्रिसमस गैदरिंग संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय के परिसर में हुई़ इसमें मुख्य वक्ता ब्रदर जॉन दानिएल ने कहा कि क्रिसमस परमेश्वर के असीम प्रेम को प्रकट करता है़ यह परमेश्वर की ओर से मानव जाति के लिए अनमोल आशीष है़ उन्होंने यीशु को जगत के उद्धारकर्ता के रूप में भेजा़ यीशु मसीह ने हमें आज्ञा दी है कि जिस तरह परमेश्वर ने मनुष्यों से प्रेम किया है, उसी तरह मनुष्य भी अपने माता-पिता व पड़ोसियों से प्रेम करे़ जब हम अपने जीवन में प्रेम, मेल- मिलाप, सहयोग, दया और एक दूसरे को क्षमा करने की भावना के साथ आगे बढ़ते हैं, तब हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है़ इस मौके पर कई क्रिसमस कैरोल भी प्रस्तुत किये गये़ लोगों ने ‘शीत पानी झरय.., सूनी रात थी.. और मेरे साथ साथ हम चलते रहें..’ जैसे कई क्रिसमस के गीत गाये़ कार्यक्रम में संत मिखाइल स्कूल की प्राचार्या एमटीपी अग्रवाल, नोएल जोजोवार मौजूद थे़ आयोजन में अतुल, ऑस्कर, ओमेगा, प्रियंका, पल्लवी, उज्जवल, विनोद, रिंकी व अन्य युवाओं ने योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version