ओके:::श्री शांतिकुंज मंदिर में प्राण प्रतष्ठिा अनुष्ठान 25 से

ओके:::श्री शांतिकुंज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 25 सेपिस्कानगड़ी़ नगड़ी के नारो महतो टोली में बनने वाले श्री शांतिकुंज मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है़ मंदिर के उदघाटन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए शनिवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हु़ई़ इसमें 25 जनवरी को कलश यात्रा, पंचांग पूजन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:03 PM

ओके:::श्री शांतिकुंज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 25 सेपिस्कानगड़ी़ नगड़ी के नारो महतो टोली में बनने वाले श्री शांतिकुंज मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है़ मंदिर के उदघाटन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए शनिवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हु़ई़ इसमें 25 जनवरी को कलश यात्रा, पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश, 26 जनवरी को जलाधिवास, दग्धाधिवास एवं घृताधिवास, 27 जनवरी को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, 28 जनवरी को मिष्ठानाधिवास, वस्त्राधिवास, 29 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा सहित अनुष्ठान संपन्न कराने का निर्णय लिया गया़ अध्यक्षता लक्ष्मीनाथ महतो ने की़ संचालन जलधर महतो ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कलिंदर महतो ने किया़ मौके पर तपेश्वर केसरी, केदार महतो, रतनलाल, तपोस महतो, महादेव महतो, मनोज महतो, सुरेश्वरी महतो, प्रेमसागर महतो, बजरंग महतो, प्रमोद महतो, प्रभात तिर्की, महाबीर महतो, दीपक केसरी, अमर सोनी, रमेश महतो, ईश्वर महतो, गंगाधर महतो सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version