बंदगांव से महिला मुखिया प्रत्याशी का अपहरण

बंदगांव से महिला मुखिया प्रत्याशी का अपहरणचाईबासा. महिला मुखिया प्रत्याशी बहालेन कुंडुलना का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. वे बंदगाव की जलासर पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार हैं. जानकारी के अनुसार श्रीमती कुंडुलना रांची से जलासर पंचायत चुनाव में आ रही थी. इसी दौरान हथियारबंद कुछ लोगों ने तपकरा के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:25 PM

बंदगांव से महिला मुखिया प्रत्याशी का अपहरणचाईबासा. महिला मुखिया प्रत्याशी बहालेन कुंडुलना का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. वे बंदगाव की जलासर पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार हैं. जानकारी के अनुसार श्रीमती कुंडुलना रांची से जलासर पंचायत चुनाव में आ रही थी. इसी दौरान हथियारबंद कुछ लोगों ने तपकरा के समीप गाड़ी से उतार कर जंगल की ओर ले कर चले गये. अभी तक अपहरण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. संभावना है पीएलएफआइ के उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है. यह संगठन पूर्व में ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखा था. संभावना है कि चुनाव में जलासर पंचायत से दो मुखिया उम्मीदवार के खड़े होने से संगठन नाराज था. पुलिस मामले मे कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. एसपी का कोटमहिला उम्मीदवार तोरपा से खूंटी की ओर जा रही थी. इस दौरान उसके अपहरण होने की खबर मिल रही है, लेकिन अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है. सूचना मिलने के बाद खूंटी के एसपी को इसकी जानकारी दे दी है. पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है.डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम.

Next Article

Exit mobile version