बीसीएटी और यंग मोनार्क जीते
बीसीएटी और यंग मोनार्क जीतेरांची. बीसीएटी और यंग मोनार्क ने आरोही एलिवेटर्स कप बी डिवीजन क्रिकेट में शनिवार को अपने-अपने मैच जीत लिये. बीसीएटी ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जेयूवीएनएल) को 18 रन से, जबकि यंग मोनार्क ने जस्टिस ब्लू को 191 रन के बड़े अंतर से हराया. बीसीएटी : 35 ओवर में 9-185 […]
बीसीएटी और यंग मोनार्क जीतेरांची. बीसीएटी और यंग मोनार्क ने आरोही एलिवेटर्स कप बी डिवीजन क्रिकेट में शनिवार को अपने-अपने मैच जीत लिये. बीसीएटी ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जेयूवीएनएल) को 18 रन से, जबकि यंग मोनार्क ने जस्टिस ब्लू को 191 रन के बड़े अंतर से हराया. बीसीएटी : 35 ओवर में 9-185 रन (तिलेश्वर 50, यासिर 31, 25 रन, मृणाल 32-2, मधुवेंद्र 32-2 व अमित 49-2). जेयूवीएनएल : 29.5 ओवर में 167 (रिषभ 26, आजाद 23 व अमित 22 नाबाद, राहुल 31-3, शुभम 34-2 व अमन 35-2). यंग मोनार्क : 30 ओवर में 5-227 रन (मनीष 69, प्रसन्नजीत 60, आकाश 30, राहुल 34, अभिषेक 28-3). जस्टिस ब्लू : 12.3 ओवर में 36 रन (शिवम 11-6).