सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात से
सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात सेरांची. श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सात जनवरी से किया जा रहा है. प्रवचन मारवाड़ी भवन में दोपहर दो बजे से संध्या छह बजे तक चलेगा. कलश पूजन में 108 यजमान सपत्नीक शामिल हाेंगे. कथा स्थल पर 11 निर्धन कन्याओं का विवाह भी […]
सदानंद जी महाराज का प्रवचन सात सेरांची. श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सात जनवरी से किया जा रहा है. प्रवचन मारवाड़ी भवन में दोपहर दो बजे से संध्या छह बजे तक चलेगा. कलश पूजन में 108 यजमान सपत्नीक शामिल हाेंगे. कथा स्थल पर 11 निर्धन कन्याओं का विवाह भी कराया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें 41 सदस्यों को रखा गया है. राजधानी में कथा के प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट्स, पोस्टर एवं बैनर लगाया गया है. आयेाजन अध्यक्ष डुंगरमल की अध्यक्षता में होगा. संयोजक निर्मल जालान, राजकुमार अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, प्रमाेद सारस्वत ने लाेगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.