तंबाकू वक्रिेताओं ने मंत्री आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
तंबाकू विक्रेताओं ने मंत्री आवास के समक्ष किया प्रदर्शन(फोटो ट्रैक पर है)रांची . राज्य के विभिन्न जिलों से आये तंबाकू विक्रेता संघ के सदस्यों ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अावास के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर खुली बीड़ी व सिगरेट की बिक्री पर लगाये […]
तंबाकू विक्रेताओं ने मंत्री आवास के समक्ष किया प्रदर्शन(फोटो ट्रैक पर है)रांची . राज्य के विभिन्न जिलों से आये तंबाकू विक्रेता संघ के सदस्यों ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अावास के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर खुली बीड़ी व सिगरेट की बिक्री पर लगाये जा रहे प्रतिबंध को वापस लेने का आग्रह किया. बताया गया कि ऐसा होने से गरीब दुकानदारों को रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में चतरा, गुमला, जमशेदपुर, बोकारो, खूंटी रांची समेत विभिन्न जिलों से आये संघ के सदस्य शामिल थे.