एसजीबीएम और संत थॉमस स्कूल जीते

एसजीबीएम और संत थॉमस स्कूल जीतेरांची. एसजीबीएम और संत थॉमस स्कूल ने बीके बिड़ला अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट लीग में शनिवार को अपने-अपने मैच जीत लिये. एसजीबीएम ने लोयला स्कूल को आठ विकेट से और संत थॉमस ने विवेकानंद को 26 रन से हराया. लोयला स्कूल : 18.2 ओवर में 64 रन (अभय 15, सुमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:59 PM

एसजीबीएम और संत थॉमस स्कूल जीतेरांची. एसजीबीएम और संत थॉमस स्कूल ने बीके बिड़ला अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट लीग में शनिवार को अपने-अपने मैच जीत लिये. एसजीबीएम ने लोयला स्कूल को आठ विकेट से और संत थॉमस ने विवेकानंद को 26 रन से हराया. लोयला स्कूल : 18.2 ओवर में 64 रन (अभय 15, सुमित 13, कृष्णा 20/4, सुहैल 17/3, सूरा 4/2). एसजीबीएम : 13.5 ओवर में 2/65 रन (पवन 34 नाबाद). संत थॉमस : 33.3 ओवर में 143 रन (अर्पित 26, सागर 17, राहुल 14, उत्कर्ष 12/2, अभिषेक 15/2, कार्तिकेय 24/2). विवेकानंद : 31 ओवर में 117 रन (निशांत 23, अभिषेक व नंदकिशोर 15-15, सागर 18/4, अभिषेक 3/2 व युवराज 18/2).

Next Article

Exit mobile version