एटीएम बदल कर एकाउंट से निकले 15 हजार
एटीएम बदल कर एकाउंट से निकले 15 हजार रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के भीठा निवासी एक महिला सुखमनी उरांव का एटीएम कार्ड बदल कर किसी ने 15 हजार निकाल लिये हैं. घटना को लेकर महिला की शिकायत पर शनिवार को केस दर्ज किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को गांधीनगर […]
एटीएम बदल कर एकाउंट से निकले 15 हजार रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के भीठा निवासी एक महिला सुखमनी उरांव का एटीएम कार्ड बदल कर किसी ने 15 हजार निकाल लिये हैं. घटना को लेकर महिला की शिकायत पर शनिवार को केस दर्ज किया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को गांधीनगर के समीप स्थित एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गयी थी. इस दौरान महिला के पीछे एक युवक खड़ा था. जब महिला ने एटीएम से रुपये निकलाने का प्रयास किया, तब रुपये नहीं निकले. इसके बाद युवक रुपये निकालने का प्रयास करने लगा. उसने महिला को बताया कि उसके भी एटीएम से रुपये नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद महिला वहां से अपने घर चली गयी. बाद में महिला के मोबाइल पर एसएमएस आया कि उसके एकाउंट से 15 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. तब उसने शुक्रवार की देर रात मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को भी घटना के पीछे महिला के पीछे खड़े युवक पर संदेह है. पुलिस एटीएम में लगे सीसीटी से युवक का फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है.