तमाड़ प्रखंड :71.80% वोटिंग

तमाड़ : तमाड़ प्रखंड में लोगों ने शनिवार को वोट डाले. तमाड़ में 71.80 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सात बजे मतदान शुरू हुआ. लुगंटु के बूथ नं 68 ,डुगरडीह बूथ नं 76, परासी बुथ नं 83 पर लोगों की भीड़ लगी रही. 95 वर्षीया महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 2:37 AM

तमाड़ : तमाड़ प्रखंड में लोगों ने शनिवार को वोट डाले. तमाड़ में 71.80 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सात बजे मतदान शुरू हुआ. लुगंटु के बूथ नं 68 ,डुगरडीह बूथ नं 76, परासी बुथ नं 83 पर लोगों की भीड़ लगी रही.

95 वर्षीया महिला सोमवारी देवी लोंडरा बूथ में मतदान किया. सारजमडीह बूथ में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार देखी गयी. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. अर्द्वसैनिक बल के जवानों को उग्रवाद क्षेत्रों में तैनात किया गया था. लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया. तमाड़ में 87318 मतदाताओं के लिए 264 बूथ बनाये गये थे. सभी पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

Next Article

Exit mobile version