मतदान कर्मियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन घायल

तमाड़़ : एनएच 33 के रांची-टाटा मार्ग पर शनिवार को मतदान कर्मियों से भरी एक बस पलटी कर गयी़ इस घटना में एक दर्जन मतदान कर्मी घायल हो गये़ इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जाती है़ घटना शाम करीब 5:30 बजे की है़ बताया जा रहा है कि आराहांगा पियाकुली बूथ नंबर 261 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 2:39 AM

तमाड़़ : एनएच 33 के रांची-टाटा मार्ग पर शनिवार को मतदान कर्मियों से भरी एक बस पलटी कर गयी़ इस घटना में एक दर्जन मतदान कर्मी घायल हो गये़ इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जाती है़

घटना शाम करीब 5:30 बजे की है़ बताया जा रहा है कि आराहांगा पियाकुली बूथ नंबर 261 से मतदान करा कर मतदान कर्मी बस से तमाड़ की ओर लौट रहे थे़
इस बीच जोजोडीह के समीप उक्त सीटी राइड बस (जेएच01वी-3940) सड़क पर पलटी गयी. इससे मतदानकर्मी सरोज सिन्हा, रंजीत सिंह कोकर रांची, कर्मा मुंडा अनगड़ा, बालकिशोर सिंह, आरपी सिंह, आशीष कुमार चौधरी सीएमपीडीआई सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को एंबुलेस से पीएचसी तमाड़ ले जाया गया.
बताया जाता है कि उस वक्त अस्पताल में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. इसी बीच आरके लकड़ा मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था अपने स्तर पर की.

Next Article

Exit mobile version