सात साल में 10 ट्रॉमा सेंटर नहीं बना सकी सरकार
रांची: झारखंड सरकार सात साल में 10 ट्रॉमा सेंटर भी नहीं बना सकी. स्वास्थ्य विभाग के भारी बजट व खर्च के बीच यह जरूरी काम नहीं हुआ, जिससे कई जानें बच सकती थीं. वित्तीय वर्ष 2007-08 में यह योजना बनी थी. वित्तीय वर्ष 2009-10 में यह तय हुआ कि 10 ट्रॉमा सेंटर बनाये जायेंगे. इधर, […]
रांची: झारखंड सरकार सात साल में 10 ट्रॉमा सेंटर भी नहीं बना सकी. स्वास्थ्य विभाग के भारी बजट व खर्च के बीच यह जरूरी काम नहीं हुआ, जिससे कई जानें बच सकती थीं. वित्तीय वर्ष 2007-08 में यह योजना बनी थी.
वित्तीय वर्ष 2009-10 में यह तय हुआ कि 10 ट्रॉमा सेंटर बनाये जायेंगे. इधर, अब तक सिर्फ दो ट्रॉमा सेंटर (गढ़वा व बहरागोड़ा) का भवन ही खड़ा हो सका है. इनके निर्माण पर क्रमश: 1.18 व 1.19 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इधर, निर्माण के ढ़ाई वर्ष बाद भी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन नहीं हुआ.
रिम्स रांची का सेंटर संचालित है, लेकिन इसे और सुविधाजनक बनाने की जरूरत है. दो वर्ष पहले बुंडू में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 22 लोग मारे गये थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने भारत सरकार से उसके ट्रॉमा सेंटर की डिजाइन मंगायी. कहा गया कि अब इसी डिजाइन के आधार पर शेष आठ सेंटर बनाये जायेंगे.