पंचायत चुनाव : अब रिजल्ट का इंतजार, अंतिम चरण में 71.23% मतदान
रांची : राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया़ शनिवार को चौथे और अंतिम चरण के लिए 13 जिलों में कुल 71.23 प्रतिशत वोट पड़े. लोग बेखौफ होकर घरों से निकले, मतदान किया़ नक्सल इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा़ कहीं से किसी तरह […]
रांची : राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया़ शनिवार को चौथे और अंतिम चरण के लिए 13 जिलों में कुल 71.23 प्रतिशत वोट पड़े. लोग बेखौफ होकर घरों से निकले, मतदान किया़ नक्सल इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा़ कहीं से किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है़ इस चरण में वार्ड सदस्यों के 18455, मुखिया के 5651, पंचायत समिति सदस्य के 4453 और जिला परिषद के 807 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया.
हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढ़ी स्थित बूथ नंबर 94, ढेंगुरा के बूथ नंबर 129 और खपरियावां के बूथ नंबर 143 पर मतपत्रों में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीनों बूथों पर फिर से मतदान होंगे़ इस गड़बड़ी के लिए बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है़
गुमला की जमटी में नक्सलियों का खौफ : गुमला के कुछ इलाकों में नक्सली खौफ का असर दिखा़ नक्सलियों ने इन इलाकों में वोट बहिष्कार का एलान किया था़ बिशुनपुर की जमटी में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के बैनर लगा दिये थे़
इस कारण मतदान खेत में कराना पड़ा़ इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरीकला स्थित अमवा गांव में बूथ लूटने के प्रयास में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ इनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पांडु के पिपरी गांव के बूथ नंबर 88 पर दो शिक्षक ने मतपत्र फाड़ दिये. पीठासीन पदाधिकारी को हथियार भी दिखाया़
कोट
पंचायत चुनाव में जनता ने जिस प्रकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, वह काबिले तारीफ है. पंचायत चुनाव की सफलता के लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता, मतदानकर्मी, प्रशासन और पुलिस महकमा बधाई के पात्र हैं. गांव की सरकार चुनने में जिस प्रकार लोगों ने गंभीरता दिखायी है, उसके लिए उन्हें साधुवाद है. उम्मीद है, गांव की सरकार के चयन बाद गांव में विकास की गति और तेज हो पायेगी. साथ ही सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की सरकार के लक्ष्य को बल मिलेगा. – रघुवर दास, मुख्यमंत्री