लॉ विवि के विकास पर विमर्श

पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने भ्रमण कियालाॅ विवि के विकास पर विमर्शफोटो फोल्डर में …….लॉ यूनिवर्सिटी…….के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश सह लॉ विवि के पूर्व कुलाधिपति न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने लॉ विवि का भ्रमण किया़ लॉ विवि के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:13 PM

पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने भ्रमण कियालाॅ विवि के विकास पर विमर्शफोटो फोल्डर में …….लॉ यूनिवर्सिटी…….के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश सह लॉ विवि के पूर्व कुलाधिपति न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ने लॉ विवि का भ्रमण किया़ लॉ विवि के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस दौरान कुलपति, कुलसचिव और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की़ विवि के विकास और विस्तार पर चर्चा की गयी. क्लासरूम, ऑफिस, मूट कोर्ट, मेस, हॉस्टल आदि का मुआयना किया़ विवि को और बेहतर कैसे बनाया जाये, इस पर सुझाव दिया़ कोर्स, एग्जाम पैटर्न और तमाम गतिविधियों की जानकारी ली़ पूर्व न्यायमूर्ति टाटिया ने कहा कि नन टीचिंग स्टाफ इस यूनिवर्सिटी की नींव हैं. आपकी मेहनत और समर्पण से ही यूनिवर्सिटी आगे बढ़ेगी. जिस उद्देश्य से इस विवि का निर्माण हुआ है वहां तक ले जाने में आपका सहयोग जरूरी है़ मौके पर विवि के कुलपति प्रो (डॉ) बीसी निर्मल, कुलसचिव अलोक कुमार सेनगुप्ता, एसरॉय चौधरी, पीआरओ सत्या कुमार, अालोक रंजन और सत्यजीत सिंह आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version