रांची : पहाड़ी मंदिर परिसर में झंडे का पहला पोल 14 दिसंबर को लगाया जायेगा. झंडा लगाने के साथ-साथ मंदिर परिसर का भी काम जोरों पर हैं. मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. रविवार को मंदिर परिसर में एग्जीबिटर को ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है. मंदिर परिसर में काम में तेजी लाने के लिए जल्द ही क्रेन भी लाया जायेगा.
पूरी टीम अपने स्तर से काम पर लगी हुई है. मचान का भी काम लगभग 35 मीटर तक हो चुका है. मालूम हो कि पहाड़ी मंदिर में विश्व का सबसे ऊंचा झंडा लगाया जायेगा़ इस कार्य के लिए मेकन कंपनी