सनहा के लिए बाहर से खरीदना होता है फॉर्म

रांची : बरियातू थाने में सनहा दर्ज करानेवाले किसी भी व्यक्ति को बाहर से फॉर्म खरीदना होता है. इसके लिए थाने के बाहर ग्रिल में बोर्ड़ पर सूचना चिपका दी गयी है. पुलिसकर्मियों ने मोबाइल खोने संबंधी या पोस्टमार्टम फॉर्म खरीदने के लिए बोर्ड पर बतौर दुकान संचालक का नाम और उसका मोबाइल नंबर अंकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:47 AM

रांची : बरियातू थाने में सनहा दर्ज करानेवाले किसी भी व्यक्ति को बाहर से फॉर्म खरीदना होता है. इसके लिए थाने के बाहर ग्रिल में बोर्ड़ पर सूचना चिपका दी गयी है. पुलिसकर्मियों ने मोबाइल खोने संबंधी या पोस्टमार्टम फॉर्म खरीदने के लिए बोर्ड पर बतौर दुकान संचालक का नाम और उसका मोबाइल नंबर अंकित कर दिया है.

ज्ञात हो कि पुलिस अधिकारियों की हर बैठक में थानेदारों को नसीहत की गयी है कि सनहा दर्ज कराने आये व्यक्ति को कागज उपलब्ध करायें. इसके बावजूद बरियातू थाने में ऐसी सूचना चिपकाना पुलिस की व्यवस्थित कार्य प्रणाली की पोल खोलती है. ज्ञात हो कि थानों को स्टेशनरी के लिए प्रत्येेक माह 20 हजार रुपये अलग से दिये जाते हैं. राज्य सरकार की ओर से थानों को अपग्रेड करने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी यहां यह स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version