मिला प्रशिक्षण, महिलाएं करेंगी मुंशी का काम
रांची : राजधानी के विभिन्न थानों और ओपी में पदस्थपित महिला पुलिसकर्मियों को मुंशी का काम कैसे करना है, इसे लेकर रविवार को उन्हें समाहरणालय में ट्रेनिंग दी गयी. प्रशिक्षण एएसपी प्रशांत आनंद और कोतवाली एएसपी अंशुमान कुमार ने दिया. पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों को बताया कि उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे […]
रांची : राजधानी के विभिन्न थानों और ओपी में पदस्थपित महिला पुलिसकर्मियों को मुंशी का काम कैसे करना है, इसे लेकर रविवार को उन्हें समाहरणालय में ट्रेनिंग दी गयी.
प्रशिक्षण एएसपी प्रशांत आनंद और कोतवाली एएसपी अंशुमान कुमार ने दिया. पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों को बताया कि उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे किसी भी व्यक्ति या महिला से आदरपूर्वक व्यवहार करना है. महिला पुलिसकर्मियों को बताया गया कि शिकायत करने पहुंचे लोगों के लिए कागज उपलब्ध करायें.
वहीं उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनी जाये. साथ ही स्टेशन डायरी लिखने के तरीके की भी जानकारी दी गयी. हटिया एएसपी ने बताया कि मुंशी का मूल काम लेखन संबंधी होता है. उन्होंने भी आदरपूर्वक व्यवहार करने की बात कही. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुलिकर्मी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.