शांति व मेलमिलाप का संदेश देते हैं पास्टर्स : रेव्ह आशीष

रांची : झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रेव्ह आशीष टोप्पो कहा कि सभी मसीही धर्मसेवक समाज में मेल मिलाप और शांति-सौहार्द्र के संदेशवाहक है़ं आज की परिस्थितयों में हमें अपने कार्य को और सक्रिय रूप से करने की जरूरत है़ परमेश्वर ने यीशु को इस संसार में इसलिए भेजा ताकि वे मनुष्यों का संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:55 AM

रांची : झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रेव्ह आशीष टोप्पो कहा कि सभी मसीही धर्मसेवक समाज में मेल मिलाप और शांति-सौहार्द्र के संदेशवाहक है़ं आज की परिस्थितयों में हमें अपने कार्य को और सक्रिय रूप से करने की जरूरत है़ परमेश्वर ने यीशु को इस संसार में इसलिए भेजा ताकि वे मनुष्यों का संबंध को परमेश्वर के साथ पुन: स्थापित करे़ं यीशु ने स्वयं को बलिदान कर इस काम को पूरा किया़

हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हम सब इस शांति व मेलमिलाप के विशेष दूत है़ं हर मसीही धर्मसेवक मेल मिलाप व शांति के संदेशवाहक है़ वह रविवार को बाइबल सोसाइटी परिसर में आयोजित झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन के पास्टर्स एप्रिसिएशन दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे़ इसमें 60 अलग-अलग चर्च के पास्टर्स सपरिवार शामिल हुए़

इससे पूर्व पास्टर सामुएल बिन्हा ने पास्टर्स का स्वागत किया, जिसके बाद रेव्ह कुलदीप टोप्पो ने शुरुआती प्रार्थना की़ पास्टर विजय वर्मा और पास्टर जेवियर भेंगरा ने स्तुति- आराधना के गीतों में अगवाई की़ रिज्वायस बैंड ने ‘आया मसीह दुनिया में तू..’ व अन्य क्रिसमस कैरोल प्रस्तुति किये़ पास्टर नमन तिग्गा ने भी अपने विचार रखे़ मौके पर अल्फा टोप्पो एव महिमा ने बच्चे व महिलाओं के लिए कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं की़ अायोजन में पास्टर प्रदीप मड़की व जयवंत तिर्की, ब्रदर आनंद सहाय, ब्रदर अलोक मिंज, अरुण नगेशिया, संदीप ने योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version