देवघर शिफ्ट किया जायेगा ओरमांझी डेयरी प्लांट
रांची : पशुपालन विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने कहा है कि देवघर में ओरमांझी डेयरी वाले प्लांट को शिफ्ट किया जायेगा. रांची में एक लाख लीटर के प्लांट के शुरू होने के बाद ओरमांझी वाले प्लांट की जरूरत नहीं होगी. देवघर में 10 हजार लीटर का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट है. इसकी स्थिति ठीक […]
रांची : पशुपालन विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने कहा है कि देवघर में ओरमांझी डेयरी वाले प्लांट को शिफ्ट किया जायेगा. रांची में एक लाख लीटर के प्लांट के शुरू होने के बाद ओरमांझी वाले प्लांट की जरूरत नहीं होगी. देवघर में 10 हजार लीटर का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट है. इसकी स्थिति ठीक नहीं है. श्रीमती सिंघल ने सोमवार को दुमका और देवघर में पशुपालन विभाग की कई स्कीम का निरीक्षण किया. जामा स्थित गोकुल फार्म को एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने दुमका में केतन मंडल के फार्म का भी निरीक्षण किया. सरकार के सहयोग से वह तीन लाख रुपये से ऊपर हर साल कमा रहा है.