मारपीट के तीन आरोपी जेल भेजे गये
मांडर : मांडर पुलिस ने 12 दिसंबर को टांगरबसली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों नेयामत अंसारी, तौहिद अंसारी व जमाल अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, तीनों टांगरबसली गांव के रहने वाले हैं और मारपीट मामले को […]
मांडर : मांडर पुलिस ने 12 दिसंबर को टांगरबसली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों नेयामत अंसारी, तौहिद अंसारी व जमाल अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, तीनों टांगरबसली गांव के रहने वाले हैं और मारपीट मामले को लेकर मांडर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त हैं.