ट्रेन में छात्रा के चेहरे पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
गोला (रामगढ़) : गोला थाना क्षेत्र के सोनडीमरा हॉल्ट स्टेशन पर कॉलेज छात्रा के चेहरे पर मनचले छात्र ने तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इससे उसका चेहरा जल गया. घटना के बाद डरी -सहमी छात्रा ने बताया कि उसके चेहरे पर काफी जलन हो रहा है. उसने अविलंब घटना की सूचना बरलंगा पुलिस को […]
गोला (रामगढ़) : गोला थाना क्षेत्र के सोनडीमरा हॉल्ट स्टेशन पर कॉलेज छात्रा के चेहरे पर मनचले छात्र ने तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इससे उसका चेहरा जल गया. घटना के बाद डरी -सहमी छात्रा ने बताया कि उसके चेहरे पर काफी जलन हो रहा है.
उसने अविलंब घटना की सूचना बरलंगा पुलिस को दी.
पुलिस ने उसे इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. उधर, चिकित्सक का कहना है कि लड़की पर फेंका गया पदार्थ कोई ज्वलनशील पदार्थ है, तेजाब नहीं है. तेजाब रहने से युवती का चेहरा गला देता. उधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला रेलवे पुलिस का है. फिर भी लड़की द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. छात्रा महिला कॉलेज रामगढ़ में पढ़ती है, जबकि लड़का रामगढ़ कॉलेज में पढ़ता है.