दो क्रशर सील, पांच हजार सीएफटी स्टोन जब्त
रांची : टाटीसिलवे के पास पत्थर के अवैध खनन की खबर छपने के बाद सोमवार को वहां छापामारी की गयी. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमअो) विभूति कुमार ने पुलिस बल के साथ इलाके में रेड किया. प्रारंभिक जांच के बाद दो अवैध क्रशर को सील कर वहां से कुल पांच हजार क्यूबिक फीट (सीएफटी) स्टोन जब्त […]
रांची : टाटीसिलवे के पास पत्थर के अवैध खनन की खबर छपने के बाद सोमवार को वहां छापामारी की गयी. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमअो) विभूति कुमार ने पुलिस बल के साथ इलाके में रेड किया. प्रारंभिक जांच के बाद दो अवैध क्रशर को सील कर वहां से कुल पांच हजार क्यूबिक फीट (सीएफटी) स्टोन जब्त किया गया.
इनमें से एक क्रशर राजू गोप का तथा दूसरा गुरुचरण मुंडा का है. राजू गोप के क्रशर में बिजली का कनेक्शन भी मिला है. इसके क्रशर से चार हजार सीएफटी स्टोन जब्त किया गया है. वहीं गुरुचरण मुंडा के क्रशर से करीब एक हजार सीएफटी स्टोन जब्त किया गया है.
डीएमअो के अनुसार पहले दोनों को शो कॉज किया जायेगा. चूंकि इनके पास कागजात नहीं हैं, इसलिए कंप्लेन केस दर्ज होगा. इससे पहले डीएमअो करीब 12.30 बजे पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे.
डीएमअो के अनुसार शेष क्रशर लीजधारी हैं तथा उन्हें संचालन की सहमति मिली हुई है. लीज एरिया से बाहर वाले क्रशर को ही लाइसेंस की जरूरत होती है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर को खोज-खोज कर बंद करने की जरूरत है. कई क्रशर मुख्य मार्ग से हट कर जंगल के अंदर हैं. ढेलुआखूंटा के एक ग्रामीण ने कहा कि पहले भी क्रशर सील हुआ है, पर फिर से चालू हो गया. लाल कपड़ा लगा कर सील करने से यह काम नहीं रुकेगा.