फाइलेरिया मुक्त होगा कांके

रांची़ : बु़द्धा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सोशल हेल्थ एंवायरमेंटल वेलफेयर एड्स सोसाइटी (विश्वास ) की ओर से सोमवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है. जागरूकता की कमी से यह बीमारी जानलेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 4:57 AM

रांची़ : बु़द्धा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सोशल हेल्थ एंवायरमेंटल वेलफेयर एड्स सोसाइटी (विश्वास ) की ओर से सोमवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है. जागरूकता की कमी से यह बीमारी जानलेवा बन रही है. सरकार सभी के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है.

कांके विधान सभा को इस रोग से मुक्त किया जायेगा. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए. वार्ड नंबर आठ की पार्षद संगीता देवी ने कहा कि स्वच्छ समाज बनाने से ही सशक्त देश का निर्माण हो सकता है.

संस्था के अध्यक्ष जयन्त कुमार ने कहा कि फाइलेरिया पर काबू पाया जा सकता है. लोगों को समय पर दवा का सेवन करना होगा. मौके पर रणधीर कुमार, रास बिहारी, कॉलेज की प्राचार्य एम आर्या, शिव किशोर शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ खलिद अहमद, रंजीत राज, संदीप कुमार, विकास कुमार वेदांत समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version