कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए कर्मचारी सम्मानित
रांची : विधानसभा के 15वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने के लिए स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने सोमवार को विस कर्मचारियों व कलाकारों को सम्मानित किया. उन्हें शॉल व मोमेंटो प्रदान किया. सम्मानित होनेवाले विस कर्मचारियों में कुमार माधवेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव महतो, तेजनारायण पांंडेय, नवीन कुमार, रविशंकर प्रसाद, जोय अनंद लकड़ा, […]
रांची : विधानसभा के 15वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने के लिए स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने सोमवार को विस कर्मचारियों व कलाकारों को सम्मानित किया. उन्हें शॉल व मोमेंटो प्रदान किया.
सम्मानित होनेवाले विस कर्मचारियों में कुमार माधवेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव महतो, तेजनारायण पांंडेय, नवीन कुमार, रविशंकर प्रसाद, जोय अनंद लकड़ा, रवींद्र कुमार, मनीष कुमार, लक्ष्मीनारायण, रामू कुमार, अमित कुमार उरांव, नागेंद्र कच्छप, बिरसा गाड़ी, कृष्ण सिंह, रविकांत समीर तिर्की, संतोष, उत्तम यादव, अाशुतोष तिवारी, प्रदीप मिश्र, उमेश गुप्ता शामिल हैं. वहीं उत्कृष्ट नाटक मंचन के लिए मिथिलेश मिश्र, देव कुमार, डॉ कमल बोस, सुकुमार मुखर्जी, डॉ राजश्री जयंती, सरोज झा, मोनिका मुंडू व दीपक कुमार को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.