रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगला बजट गांव, गरीब और किसानों का होगा. बजट की 60 प्रतिशत राशि कृषि, सिंचाई और पेयजल पर खर्च की जायेगी. गौरतलब है कि बजट को लेकर मुख्यमंत्री लगातार आम जनता से सुझाव ले रहे हैं. वह इसे आम जनता का बजट बनाने का प्रयास कर रहे हैं,
जिसमें सबकी सहमति हो. वर्ष 2016-17 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया एक सितंबर से ही आरंभ कर दी गयी है. मुख्यमंत्री अब तक दो प्रमंडलों में बजट को लेकर रायशुमारी कर चुके हैं, अन्य तीन प्रमंडलों में भी वह रायशुमारी करेंगे. सीएम दुमका में 19 दिसंबर, डालटनगंज में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को कोल्हान में बजट पर आम जनता से सुझाव लेंगे. रायशुमारी में महिला प्रतिनिधियों, किसानों, शिक्षाविदों, छात्र प्रतिनिधियों व एनजीओ के प्रतिनिधियों को अामंत्रित किया जाता है.
सांसदों के साथ दिसंबर के अंत में करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री बजट पर राय लेने के लिए सांसदों के साथ दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बैठक करेंगे. वह सांसदों व विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधयों से लिखित राय भी मांग चुके हैं. सांसदों और विधायकों को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शामिल की जाने वाली योजनाओं की सूची अभी से ही उपलब्ध करा दें, ताकि बजट में इसे शामिल किया जा सके. इसके पूर्व सीएम अर्थशास्त्रियों के साथ, संपादकों व पत्रकारों के साथ, सचिवों के साथ अलग-अलग बैठक कर चुके हैं. रांची के एक गांव में खुद जाकर मुख्यमंत्री ने बजट पर राय भी ली है.
रांची में होगी बड़ी बैठक
प्रमंडलवार रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री रांची में बजट पूर्व एक बड़ी बैठक करेंगे. बैठक में उद्योगपति, व्यवसायी, किसान, डॉक्टर, शिक्षाविद सहित अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधि भी बुलाये जायेंगे.